Jan 3, 2025, 10:13 AM IST

सीतापुर ही नहीं पूरे देश में फेमस है यहां की दरी

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश 75 जिलों वाला राज्य है, जहां के क्षेत्र अलग-अलग चीजों के लिए मशहूर है. 

आज हम आपको बताएंगे घरों में प्रयोग होने वाली दरी के उत्पादन क्षेत्र के बारे में, जो है यूपी का एक चर्चित जिला.

यह जिला अपने सूती और ऊनी दरी के लिए भारत देश में विख्यात है, जो कहते हैं कि मुगल काल से ही बनाई जा रही है.

हैंडलूम कपड़ो का ही प्रयोग करके इस पारपंरिक उप्ताद को तैयार किया जाता है, जिसमें आपको कई तरह के डिजाईन भी दिख जाते हैं.

दरी, बाथ मैट और कालीन आदि चीजें प्राचीन काल से ही बनाई जाती रही हैं. मुगलों के भी समय इसका उत्पादन होता था.

कालीन बनाने के लिए बुनकर इसे दो परतों में तैयार करते हैं, जिसकी एक परत नरम और दूसरी परत अलग डिजाइन वाली होती है.

दरियों के लिए सीतापुर का लहरपुर और खैराबाद इसके निर्माण और निर्यात के लिए प्रसिद्ध है.