सीतापुर की ये खूबसूरत जगहें किसी स्वर्ग से नहीं है कम !
Arti
सीतापुर उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां पर वर्षों पहले 88 हजार ऋषि-मुनियों ने एक साथ तपस्या की थी.
जिस वजह से इस शहर को ऋषि-मुनियों की तपोस्थली भी कहा गया है. यहां पर कई ऐसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं जहां पर आप घूमने का प्लान बना सकते हैं
चक्रतीर्थ नैमिषारण्य यह नैमिषारण्य का एक पवित्र स्थल है, जो हिन्दूओं के प्रसिद्ध तीर्थ जगहों में से एक है. मान्यता है कि यहां पर मौजूद प्रसिद्ध तालाब में डुबकी लगाने से व्यक्ति का मन, आत्मा और शरीर सभी पवित्र हो जाते हैं
ललिता देवी यह सीतापुर का एक धार्मिक स्थल है, जो देवी सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है.
भूतेश्वर नाथ यह भगवान शिव को समर्पित एक प्राचीन धार्मिक स्थल हैं, जहां पर श्रद्धालुओं का हमेशा तांता लगा रहता है
हनुमानगढ़ी यह नैमिषारण्य के प्रमुख धार्मिक स्थलों में से एक है, जो भगवान हनुमान को समर्पित है.
मन-शतरूपा मंदिर यह मंदिर मानव जाति के अवतार का माना जाता है, इस मंदिर में हमें भगवान मनु और देवी सतरूपा की सुन्दर मूर्तियां देखने को मिलती हैं. जिन्हे सनातन धर्म में पृथ्वी का पहला मानव माना गया है.
अगर आप भी सीतापुर जा रहे हैं तो नैमिषारण्य में बसे इन स्वर्ग जैसे आकर्षक धार्मिक जगहों पर दर्शन करना न भूलें.
यह लखनऊ से 110 किमी. की दूरी पर स्थित है. यहां जाने के लिए आप बस या ट्रेन का सहारा ले सकते हैं, जिसके बाद वहां से ऑटो या टैक्सी से पहुंच सकते हैं.