प्रयागराज घूमने का प्लान बना रहे हैं तो ये 5 खूबसूरत जगहें कराएंगी स्वर्ग की सैर !
Arti
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में इन दिनों महाकुम्भ का मेला पूरे जोर-शोर से चल रहा है.
जहां पर देश-विदेश से श्रद्धालु महाकुम्भ के स्नान के लिए संगम नगरी पहुंच रहें हैं
ऐसे में यदि आप भी कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो प्रयागराज की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.
आनंद भवन यह प्रयागराज में स्थित एक खूबसूरत ऐतिहासिक स्ठल है, जो एक समय में गांधी परिवार का निवास स्थान हुआ करता था
खुसरो बाग ये एक विशाल ऐतिहासिक बाग है, यहां पर आप मुगलकालीन चार आकर्षक मकबरों को देख सकते हैं. इन मकबरों की खूबसूरत नक्काशी दूर से ही पर्यटकों को आकर्षित करती है
चन्द्रशेखर पार्क हरियाली से भरपूर यह पार्क सिविल लाइंस क्षेत्र में मौजूद है. जहां पर चन्द्रशेखर आजाद की एक विशाल प्रतिमा को रखा गया है.
इलाहाबाद संग्रहालय यह खूबसूरत संग्रहालय कंपनी बाग के हरे भरे चन्द्रशेखर आजाद पार्क में स्थित है, इस संग्रहालय में आप इतिहास और संस्कृति से जुड़ी खूबसबरत कलाकृतियों को देख सकते हैं.
नवीन यमुना सेतु यह प्रयागराज का एक खूबसूरत ब्रिज है, जिसका निर्माण यातायात को सुगम बनाने के लिए किया गया था, शाम के समय यहां से शहर का नजारा देखना काफी खूबसूरत होता है.
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो इन ऐतिहासिक और आकर्षक स्थलों पर घूमना न भूलें. इन स्थलों पर आप इतिहास और संस्कृति से जुड़े कई सारी महत्वपूर्ण चीजें सीख सकते हैं