Jan 9, 2025, 11:23 AM IST
सीतापुर जिले के ये 5 मंदिर हैं मशहूर, जहां जानें से होती है सारी मुरादें पूरी
Kamesh Dwivedi
उत्तर प्रदेश राज्य में कई धार्मिक स्थल है.
उत्तर प्रदेश राज्य का सीतापुर जिला, जहां कई मशहूर मंदिर है.
आइए जानते हैं सीतापुर जिला के 5 मंदीर के बारे में जिनके दर्शन से आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो सकती है.
सीतापुर से करीब 40 किलोमीटर दूर नैमिषारण्य धाम में एक शिव भगवान का मंदिर प्रसिद्ध है जो नैमिषारण्य के कोतवाल कहे जाते हैं.
यह मंदिर सीतापुर से 35 किलोमीटर दूर पर है जो जंगलों के बीच बसा है और स्थानीय लोगों में इसकी मान्यता है जो शिलहट देवी का मंदिर है.
सीतापुर के लखीमपूर मार्ग पर हरगांव तहसील में सन्नो देवी का मंदीर स्थित है, जो 5000 हजार साल पुराना है.
सीतापूर से 40 किलोमीटर दूरी पर ललितादेवी का एक प्राचीन मंदिर स्थित है जहां आने से सभी भक्तों की मुराद पूरी होती है.
इस मंदिर को दुलारी माता के मंदीर के नाम से जाना जाता है जंहा दूलारी माता पंचदेवो में विराजमान रहती है.
Next:
कौन हैं विष्णु गिरि महाराज जो 750 किमी. पदयात्रा कर पहुंचे प्रयागराज
Click for More..