Jan 7, 2025, 06:59 AM IST

कौन हैं विष्णु गिरि महाराज जो 750 किमी. पदयात्रा कर पहुंचे प्रयागराज

Arti

महाकुम्भ धर्म और आस्था का सबसे बड़ा मेला है, जो हर12 साल पर देश के मुख्य तीर्थ स्थानों पर लगता है. ये पवित्र स्थान हरिद्वार, नासिक, उज्जैन और प्रयागराज है.

बता दें कि प्रयाग के संगम में सिर्फ तीन नदियों गंगा, यमुना, और सरस्वती का ही संगम नही होता, बल्कि देश- विदेश की संस्कृतियों का भी संगम होता है.

यहां पर देश-विदेश हर कोने से साधु-संत और श्रद्धालुओं का आगमन होता है. यहां पर आकर श्रद्धालुओं योग, ध्यान,तप और जनकल्याण का संकल्प लेते हैं.

 इसी दौरान नेपाल  के विष्णु गिरि महाराज चर्चाओं में बने हुए हैं. विष्णु गिरि महाराज नेपाल के मुक्तिनाथ गोरखा जिले के रहने वाले है, जो निरंजनी अखाड़े के सदस्य भी हैं

हाल ही में इन्होंने 750 किमी. की  पदयात्रा कर महाकुम्भ प्रयागराज पहुंचे है. यह यात्रा उन्होंने 9 महीने पहले शुरू की थी.

गिरि महाराज ने बताया कि उन्होंने एक साल पहले महाकुम्भ पैदल यात्रा का संकल्प किया था. और उनकी यह यात्रा अप्रैल 2024 में शुरू की थी.

इस यात्रा के दौरान वे रास्ता भूलकर शिमला पहुंच गए थे, जिसके बाद रास्ता पता चलने पर वे यूपी की ओर दोबारा यात्रा शुरू कर दी.

 विष्णु गिरि महाराज प्रयागराज कुम्भ पहुंचकर संगम स्नान किया, और फिर निरंजनी अखाड़ा के साथियों से मिले.