यूपी में मौजूद है एक अनोखा मंदिर, जहां मिलतें हैं चारों धाम के पुण्य !
Arti
उत्तर प्रदेश भारत का एक ऐसा राज्य है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और धार्मिक स्थलों के लिए देश में ही नही विदेशों तक प्रसिद्ध है.
वहीं क्या आप जानते हैं कि यूपी इन सभी खूबियों के बावजूद, पर्यटल के मामले में भी काफी आगे रहा है.
जैसे कि अयोध्या राम मंदिर, चित्रकूट, आगरा का ताजमहल, और सीतापुर का चारधाम मंदिर आदि हैं
तो आइएं जानते हैं सीतापुर में स्थित चारधाम मंदिर के बारे में जो पर्यटकों प्रमुख आकर्षक स्थलों में से एक है.
बता दें कि नैमिषारण्य का चारधाम मंदिर महर्षि गोपालदास द्वारा बनवाया गया प्रमुख मंदिर है.
ऐसा कहा जाता है कि जब महर्षि गोपालदास जी चार धामों की यात्रा करके नैमिषारण्य लौटे तो उन्हे यहां एक दिव्य अनुभूति हुई थी, जिससे उन्होने यह मंदिर बनवाया.
इस मंदिर की सफेद संगमरमर से बनी बारीक नक्काशी और शान्तिपूर्ण महौल दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
यह ललिता देवी मंदिर के पास काली चौक के दाईं ओर मौजूद है. यहां पर महर्षि गोपालदास की एक प्रतिमा भी रखी गई है.
इस मंदिर की मान्यता है कि यहां पर दर्शन करने से एक साथ चारो धाम का पुण्य मिलता. यहां पर जाने के लिए आप आसानी से ट्रेन के माध्यम के पहुंच सकते हैं