Jan 22, 2025, 02:21 PM IST

 घूमने के शौकीन यूपी के इन जगहों पर जाने के बाद भूल जाएंगें मसूरी नैनीताल जैसी जगह !

Arti

उत्तर प्रदेश भारत की एक ऐसी पवित्र भूमि है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, ऐतिहासिक विरासत और धार्मिक स्थलों के लिए दूर-दूर तक फेमस है.

वहीं कई सारे ऐसे धार्मिक स्थल होगे, जहां पर शायद आप पहले ही दर्शन कर भी चुके होंगे.

लेकिन क्या आप जानते हैं कि यूपी में सीतापुर एक ऐसी जगह है, जहां पर आप एक ही ट्रिप में कई सारे जगहों पर घूम सकते हैं. 

काली पीठ यह मंदिर सीतापुर की प्रमुख मंदिरों में से एक है, जो देवी काली को समर्पित है. यहां पर मां काली की एक विशाल प्रतिमा है. जिसकी वजह से यहां पर श्रद्धालुओं की हमेशा भीड़ लगी रहती है.

पत्थर शिवाला मंदिर यह सीतापुर से 5 मील दूर छोटे से शहर में स्थित एक ऐतिहासिक स्थल है. इसका निर्माण 1926 में करवाया गया था, जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.  

 त्रिशक्ति धाम मंदिर  यह नैमिषारण्य का भव्य और अद्भुत मंदिर है, यहां पर भगवान गणेश, भगवान विष्णु की और मां दुर्गा की मूर्ती को मंदिर के आगे ही लगाया गया है.  इस मंदिर की वास्तुकला काफी खूबसूरत जो पर्यटकों को दूर से आकर्षित करती है.

श्रीतिरूपति बालाजी इस मंदिर में श्रीतिरूपति बालाजी से रूप में देवी लक्ष्मी के पति विष्णु जी विराजमान हैं. इनके बायीं ओर देवी लक्ष्मी की मूर्ती और भूदेवी भगवान बालाजी के दायीं ओर विराजमान हैं.

दधिचि कुण्ड यह कुण्ड नैमिषारण्य के प्रमुख तीर्थस्थलों में से एक है. ऐसी मान्यता है कि इस कुण्ड में स्नान करने से सभी तीर्थ स्थलों का पुण्य एक साथ मिल जाता है.  

अगर आप भी सीतापुर जा रहे हैं तो इस शांत और खूबसूरत धार्मिक स्थल को विजिट जरूर करें.