Dec 30, 2024, 12:12 PM IST
महाराजगंज का ये मार्केट है सस्ते कपड़ों का खदान
Kamesh Dwivedi
उत्तर प्रदेश राज्य का जिला महाराजगंज त्यौहारों के आते ही लोगों की नजर में आने लगता है.
महाराजगंज का ठूठीबारी मार्केट कपड़ों के लिए जाना जाता हैं, जहां आपको कम पैसों में अच्छे कपड़े मिल जाते हैं.
त्यौहार के समय विदेशी भी यहां से कपड़े खरीदते मिल जाएंगे, क्योंकि नेपाल की दूरी यहां से ज्यादा नहीं है.
यह बाजार सस्ते मार्केट के लिए जाना जाता है, जहां से भारत की संस्कृति और परंपरा का आदान प्रदान भी होता है.
क्योंकि इस मार्केट में पड़ोसी देश के लोग भी धड़ल्ले से खरीददारी करते हैं.
इस कारणवश देशों में अच्छे संबंध भी स्थापित होते हैं. जैसे भारत और नेपाल के बीच.
त्यौहार के समय यहां की भीड़ देखने लायक होती है, जिसे कंट्रोल करने में पुलिस सहयोग करती है.
इस बाजार से स्थानीय लोगों को भी रोजगार के अच्छे अवसर मिलते हैं, और उनकी रोजी-रोटी चलती रहती है.