Jan 13, 2025, 04:31 PM IST
प्राकृतिक सौंदर्य का उठाना चाहते हैं लुफ्त, तो सीतापुर के इन पार्कों की करें सैर
Kamesh Dwivedi
भारत अपने प्राकृतिक सौंदर्य के लिए जाना जाता है, यहां कई ऐसी जगहें हैं जो लोगों को कायल कर देती है.
आइए आज आपको ले चलते हैं यूपी के सीतापुर जिले में, जहां के पार्कों की सुंदरता के आप दीवाने हो जाएंगे.
यूपी का सीतापुर जिला माता सीता के नाम पर पड़ा, जिसका नाम विक्रमादित्य ने रखा.
गांधी पार्क सीतापुर शहर का ये गांधी पार्क अपनी सुंदरता और शांति के लिए जाना जाता है.
इलासिया पार्क यह पार्क जंगलों के बीच में है. जिसकी सुंदरता लोगों को आकर्षित कर लेती है.
महावीर पार्क सीतापुर का ये पार्क फूलों और झूलों के लिए जाना जाता है. साफ-सफाई के लिए ये पार्क प्रसिद्ध है.
तिकुनिया पार्क इस पार्क में आपको कई मूर्तियां मिल जाएंगी, यहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ घूमने आ सकते हैं.
सरोजनी वाटिका पार्क यह पार्क लोगों को काफी पसंद आता है. इसकी खूबसूरती के लोग दीवाने होते हैं, यह अपने साफ-सफाई के लिए जाना जाता है.
Next:
कुंभनगरी में भगवान राम और निषादराज के नाम पर बना है ये अद्भुत पार्क
Click for More..