Jan 8, 2025, 06:42 AM IST

कुंभनगरी में भगवान राम और निषादराज के नाम पर बना है ये अद्भुत पार्क

Kamesh Dwivedi

महाकुंभ का आयोजन बस कुछ ही दिनों में प्रयागराज की धरती पर होने वाला है.

इसकी तैयारी जोरों-शोरों से हो रही है. प्रयाग को बिल्कुल स्वर्ग जैसा बनाने के लिए रात-दिन लोग लगे हुए हैं.

क्योंकि सभी देशों से लगभग 40 करोड़ की आबादी कुंभनगरी में महाकुंभ की भव्यता का दर्शन करने के लिए आ रही है.

प्रयागराज जिले में गंगा किनारे स्थित निषादराज की राजधानी श्रंगवेरपुर धाम और पार्क का कायाकल्प हो गया है, और वह तीर्थयात्रियों के दर्शन के लिए तैयार है.

भगवान राम के अनन्य भक्त और उनके मित्र निषादराज का ये श्रंगवेरपुर धाम अपनी भव्यता को समेटे पर्यटन को अपनी ओर आकर्षित कर रही है. 

भगवान राम और निषादराज की गले मिलते हुए 50 फिट की प्रतिमा लगाई गई है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केन्द्र है.

वनवास के लिए जब राम, सीता और लक्ष्मण निकले थे, तो इन्हीं के आश्रम में रुके थे. यहां आपको वनगमन का दृश्य दिखेगा.

लगभग 60 हजार वर्ग मीटर की भूमि में ये पार्क बन रहा है.

महाकुंभ में आने वाले तीर्थयात्री महाकुंभ क्षेत्र से महज 40 किलोमीटर की दूरी तय कर इसके दिव्यता की दर्शन कर सकत हैं.