Jan 15, 2025, 04:43 PM IST

 सीतापुर जाएं तो फैमिली और दोस्तो संग इन खूबसूरत जगहों पर विजिट करना न भूलें !

Arti

अगर आप घूमने-फिरने के शौकीन हैं, और किसी शांत और खूबसूरत जगह पर जाने की सोच रहे हैं, तो यूपी के सीतापुर जिले की ये जगहें आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.

सीतापुर न सिर्फ यूपी का एक छोटा जिला है, बल्कि वर्षों से प्राकृतिक सुन्दरता और धार्मिक स्थलों का संगम भी रहा है.

यह लखनऊ से 110 किमी की दूरी पर स्थित है. यहां जाने के लिए आप बस और रेलवे दोनो मार्गों से पहुंच सकते है.

तिकुनिया पार्क इस पार्क में आपको कई तरह की मूर्तियां और झूले देखने को मिलेगें, जो पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बने हुए हैं.

सरोजिनी वाटिका इस पार्क में आप तरह-तरह की फूल पत्तियां और पेड़-पौधे देखने को मिलेगें, जो पर्यटकों को दूर से ही आकर्षित करते हैं.

इलसिया पार्क यह खबूसूरत पार्क सीतापुर के जंगलों में बना है, यहां पर आपको मछलियां और झूले देखने को मिलेगी.

वैदेही वाटिका सीतापुर में स्थित इस खूबसूरत पार्क में आप फैमिली या दोस्तों के साथ प्रकृति का आनंद ले सकते हैं.

अगर आप भी सीतापुर जा रहे हैं तो इन शांत और खूबसूरत जगहों को विजिट जरूर करें. यहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ शांति भरे माहौल में घूमने का आनंद ले सकते हैं.