Jan 23, 2025, 10:27 AM IST

मन की शांति की तलाश में हैं तो त्रिशक्ति धाम मंदिर का दर्शन करना न भूलें !

Arti

त्रिशक्ति धाम मंदिर उत्तर प्रदेश में ऋषियों की तपोस्थली कही जाने वाली भूमि नैमिषारण्य में स्थित है.

नैमिषारण्य सीतापुर जिले में मौजूद है. मान्यता है कि इसी भूमि पर 88 ऋषियों ने एक साथ तपस्या की थी, जिस वजह से इसे तपस्थली भी कहा जाता है.

यहां पर वर्षों पुराने कई ऐसे धार्मिक स्थल हैं, जो दूर-दूर तक श्रद्धालुओं और पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं.

उन्हीं धार्मिक स्थलों में के एक त्रिशक्ति धाम मंदिर भी है, यह अद्भुत मंदिर अपनी भव्ययता और खूबसूरत वास्तुकला के लिए प्रसिद्ध है.

यहां पर भगवान गणेश, भगवान विष्णु की और मां दुर्गा की मूर्ती को मंदिर के आगे ही लगाया गया है.

आप यहां जैसे ही प्रवेश करते हैं सबसे पहले आपको भगवान गणेश का मंदिर मिलेगा, आगे मुख्य द्वार की ओर बढ़ने पर आपको भगवान विष्णु की सफेद संगमरमर से बनी एक विशाल मूर्ती दिखाई देगी.

इसके दोनों ओर से देवी दुर्गा के मंदिर की तरफ सीढ़ियां बनी हुई हैं. इसी परिसर में कई सारे छोटे-छोटे मंदिर एक ही लाइन में बने हुए आपको मिलेगें.

मंदिर का मुख्य भवन ऊपरी भाग में जबकि भूतल में एक सत्संग हॉल है. यहां पर पर्यटकों के लिए रूम की सुविधा भी उपलब्ध है.

नैमिषारण्य का यह मंदिर दक्षिण भारतीय शैली में बनवाया गया है. अगर आप भी सीतापुर जा रहे हैं तो इस भव्य और दिव्य मंदिर का एक बार दर्शन जरूर करें.