ऐतिहासिक जगहो को जानने का शौक है तो, सीतापुर की इन जगहों को विजिट करना न भूलें!
Arti
सीतापुर उत्तर प्रदेश का एक महत्वपूर्ण जिला है. जो धार्मिक महत्व के साथ-साथ ऐतिहासिक दृष्टि से भी महत्वपूर्ण है.
सीतापुर शहर लखनऊ से 89 किमी. की दूरी पर स्थित है. सीतापुर जाने के लिए आप बस और ट्रेन दोनों से आसानी से पहुंच सकते हैं.
अगर आप भी ऐतिहासिक स्थलों के बारे में रूचि रखते हैं, तो इन जगहों के बारे में जरूर जाने.
महमूदाबाद राजा अकबर के सेनापति महमूद खान ने इस शहर की स्थापना की थी.
मछेरहटा यह महेन्द्रनाथ का ध्यान स्थली है, जिसे 400 वर्ष से अधिक पुराना माना गया है. यहां पर कई मंदिर, मस्जिद और इमामबाड़ा बने हुए हैं. इस स्थान को ‘हरिद्वार तीर्थ’ भी कहा जाता है.
बारागांव यह एक प्राचीन जगह है, यहां पर अधिक से अधिक मस्जिद और तालाब बने हुए हैं, जिसे ‘बडेर’ कहा जाता है.
बिसवां इस शहर को 600 साल पहले बाबा विश्वनाथ नाथ सम्प्रदाय के महान योगी ‘बिश्वर’ ने इसकी स्थापना की थी. जिसे बिश्वान कहा जाता था.
खैराबाद यह राजा विक्रमादित्य के समय तीर्थस्थान हुआ करता था. कुछ लोगों का मानना है कि 11वीं सदी में ‘खैरा पासी’ ने इस शहर की स्थपना की थी. जिसे बाबर ने 1527 में खानबहादुर से अपने शासनकाल में ले लिया था.
अगर आप भी ऐतिहासिक जगहों के बारे में जानने की रूचि रखते हैं, तो सीतापुर की इन जगहों को विजिट जरूर करें.