Dec 23, 2024, 12:38 PM IST
अगर आप भी सर्दियों में घूमने का प्लान बना रहे हैं. शिमला, मनाली जैसे शहरों में जाने का सोच रहे हैं.
तो बता दें कि भारत में कई ऐसी खूबसूरत जगहें हैं, जहां आप जाकर पर्यटन का आनंद ले सकते हैं.
उत्तर प्रदेश का औरैया जिला उन जगहों में से एक है. अगर आप किसी शांत वातावरण और खूबसूरत जगह की तालाश मे हैं तो औरैया घूमने का प्लान बना सकते हैं
औरैया, शहर की दौड़भाग जिंदगी और भीड़भाड़ से दूर एक खूबसूरत शांत जगह है. यहां पर आप प्राकृतिक सुन्दरता का आनन्द ले सकते हैं.
यहां जाकर आप प्राकृतिक को करीब से देख सकते हैं, जैसे तालाब, नदियां और मनमोहक पार्क आदि. नदियों में आप बोटिंग कर सकते हैं साथ ही पार्क में घूम सकते हैं.
औरैया में कई छोटे स्थानीय बाजार भी लगते हैं, जहां आप खरीददारी कर सकते हैं. साथ ही यहां पर आप स्थानीय संस्कृति का मजा भी ले सकते हैं
औरैया, लखनऊ से 150 किमी की दूरी पर है. औरैया जाने के लिए आप रेलवे स्टेशन और बस दोनो से पहुंचा जा सकता है. यहां रहने की जगह और यात्रा दोनो काफी सस्ते हैं
सर्दियों में औरैया का मौसम काफी खूबसूरत होता है. अगर आप भी पर्यटक प्रेमी है, तो एक बार औरैया की खूबसूरती का आनन्द जरूर लेना चाहिए