Jan 27, 2025, 02:28 PM IST

क्या आप जानते हैं काली पीठ मंदिर के पीछे की कहानी !

Arti

काली पीठ मंदिर उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में स्थित एक धार्मिक स्थल है.

यह मंदिर नैमिषारण्य में ललिता देवी मंदिर के पास में मौजूद है, जो देवी काली को समर्पित है.

काली पीठ सीतापुर शहर से कुछ दूरी पर स्थित है जहां पर आप निजी वाहन या टैक्सी से आसानी से पहुंच सकते हैं.

देवी काली के इस मंदिर में उनकी एक विशाल प्रतिमा की स्थापना की गई है.यहां पर बारह महीने श्रद्धालुओं की दर्शन करने ले लिए लाइन लगी रहती है.

इस मंदिर  की नक्काशी काफी खूबसूरती से किया गया है, साथ ही यहां पर अन्य देवी देवताओं की छोटी-छोटी मूर्तियां भी मौजूद हैं.

मुख्य मंदिर के अलावा यहां पर प्रांगण में एक प्रार्थना स्थल भी मौजूद है, जहां पर श्रद्धालु इकट्ठा होकर विभिन्न कार्यों में शामिल हो सकते हैं.

यह एक शांतिपूर्ण स्थल है, जहां पर आप देवी काली के दर्शन करने के अलांवा सुकून भरे महौल का आनंद ले सकते हैं.

नैमिषारण्य में स्थित देवी काली का यह मंदिर एक धार्मिक स्थल के साथ ऐतिहासिक स्थल भी है, जो इतिहास एवं संस्कृति में रूचि रखने वालों के लिए भी घूमने का एक महत्वपूर्ण विकल्प है.