Jan 27, 2025, 01:57 PM IST

बलरामपुर जा रहे हैं तो इन फेमस फूड्स को ट्राई करना न भूलें !

Arti

बलरामपुर उत्तर प्रदेश का एक खूबसूरत जिला है जो अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास के साथ-साथ स्वादिष्ट व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है. 

अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन है और बलरामपुर जा रहें रहे हैं तो वहां की इन फेमस चीजों को खाना न भूलें 

कढ़ी-चावल यह बलरामपुर की फेमस डिसेस में से एक है. जिसे एक बार खाने के बाद आप बार-बार याद रखेगें

मछली के व्यंजन इस जगह पर आप मछली के फेमस व्यंजन मछली करी, मछली का टिक्का आदि ट्राई कर सकते हैं.

मसूर दाल मखनी यहां पर मसूर दाल को कई तरीके से बनाया जाता है, जिसमें से मसूर दाल मखनी का स्वाद में तो कोई जवाब ही नही है.

बैंगन का भरता  यहां पर आप लाजबाव भुने हुए बैगन का भरता ट्राई कर सकते हैं. 

स्थानीय मिठाई यहां की स्थानीय मिठाई में आप टेस्टी पेड़े, बर्फी और जलेबी का आनंद ले सकते हैं.