जानें यूपी के इस शहर में मौजूद तक्षेश्वर नाथ मंदिर के पीछे का इतिहास!
Arti
तक्षेश्वर नाथ मंदिर उत्तर प्रदेश के संगम नगरी प्रयागराज में स्थित है. यह धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों में से एक है.
अगर आप भी इन छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो प्रयागराज की ये जगह आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.
प्रयागराज शहर के कई मुख्य रेलमार्गों और सड़को से जुड़ा है, जिससे कि यहां जाने के लिए आसानी से ट्रेन या बस से पहुंचा जा सकता है.
तक्षेश्वर नाथ मंदिर नागदेवता को समर्पित है, जो यमुना नदी के तट पर दरियागंज इलाके में स्थित है.
यहीं पर मंदिर में एक बड़ा शिवलिंग स्थापित है, जिसके ऊपर नागदेवता विराजमान हैं
यहां से कुछ ही दूर पर तक्षक कुण्ड है. ऐसी मान्यता है कि तक्षक नाग भगवान कृष्ण का पीछा करते हुए इसी जगह पर आश्रय ले लिया था.
इसके अलांवा यहां पर आपको कई सारे शिव लिंग और मूर्तियाे भी देखने को मिलेंगी.
इस मंदिर की वास्तुकला काफी सुन्दर होने के कारण पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो इस शांत और खूबसूरत धार्मिक स्थल को विजिट जरूर करें. मान्यता है कि इस जगह पर दर्शन करने से काल सर्पदोष से मुक्ति मिल जाती है.