प्रकृति के बीच सैर करना हैं तो सुहेलवा वन्यजीव अभ्यारण्य विजिट करना न भूलें!
Arti
सुहेलवा वन्यजीव अभ्यारण्य नेपाल सीमा से लगे बलरामपुर और श्रावस्ती जिले तक फैला एक खूबसूरत जगह है. जो पर्यटन के मामले मे पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
यह गोरखपुर से 100 किमी की दूरी पर स्थित है.यहां पर सड़क मार्ग से बस या अन्य साधनों से आसानी से पहुंचा जा सकता है.
यह अभ्यारण्य शीशम, जामुन व कई अन्य प्रकार का घर भी रहा है, जो कई जीव-जन्तुओं का निवास स्थान है.
अगर आप भी पशु-पक्षियों के शौकीन हैं तो सुहेलवा वन्यजीव अभ्यारण्य आपके लिए बेस्ट हो सकती हैं.
जानवरों में यहां पर बाघ, तेंदुआ, बंदर, भालू, जंगली सुअर आदि पाए जाते हैं, जिनको देखने का आनंद ले सकते हैं
पक्षियों में इस जगह पर आप कई तरह के पक्षियों को देख सकते हैं जैसे- कोयल, मैना, काले तीतर, बटेर, उल्लू आदि.
अगर आप भी बलरामपुर जा रहे हैं तो सुहेलवा वन्यजीव अभ्यारण्य जरूर विजिट करें.यहां पर आप शांति भरे माहौल में पक्षियों का चहचहाना और वन्यजीव को देखने का आनंद ले सकते हैं.