Jan 19, 2025, 08:40 PM IST

क्या आप जानते हैं कि "चौरी-चौरा कांड" का केन्द्र बिन्दू रहा है यूपी का ये शहर !

Arti

अगर आपको भी इतिहास को जानने में शौक हैं तो "शहीद स्मारक चौरी-चौरा" आपके लिए घूमने की बेस्ट जगह हो सकती है.

चौरी-चौरा स्थल उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में स्थित है. गोरखपुर का वर्षों से धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों के साथ इसका भारतीय स्वतंत्रता में प्रमुख हिस्सा भी रहा है. 

यह वही शहर है जो ब्रिटिश राज के खिलाफ भारतीय स्वाधीनता आंदोलन में चौरा-चौरी कांड का केंद्र बिन्दू था.

बता दें कि देशभर में चल रहे असहयोग आन्दोलन के लिए चौरी-चौरा में भारतीयों द्वारा शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया जा रहा था, जिस पर अचानक भीड़ पर पुलिस ने गोलियां चलवा दी थी.

4 फरवरी 1922 को चौरा-चौरी कांड के दौरान कुछ भारतीय ने ब्रिटिश सरकार की एक पुलिस चौकी में आग लगा दी थी 

जिससे पुलिस चौकी में छुपे 22 पुलिस कर्मियों उसी में जलकर मर गए थे. जिसके बाद से ही उस जगह को चौरीचौरा कांड के नाम से जाना जानें लगा.

इस घटना के दु:खी होकर गांधीजी भारतीय स्वाधीनता के लिए चल रहे असहयोग आन्दोलन को वापस ले लिया था.

इसमें शहीद लोगों की याद में ही शहीद स्मारक चौरी-चौरा स्थल का निर्माण कराया गया है. जो वर्षों पुराने भारतीय इतिहास का गवाह बना हुआ है.

अगर आप भी गोरखपुर  जा रहे हैं तो शहीद स्मारक चौरी-चौरा स्थल को जरूर विजिट करें. यहां पर आपको शांत और खूबसूरत जगह के साथ इतिहास के एक महत्वपूर्ण अध्याय को जानने को मौका मिलेगा.