Dec 31, 2024, 12:55 PM IST
लोहिया के संघर्षों की गवाह है, यूपी की ये जगह
Kamesh Dwivedi
उत्तर प्रदेश राज्य मे कई महापुरूषों ने जन्म लिया और यहां की धरती को विश्व पटल पर पहुंचाया.
आज ऐसी ही एक महान विभूती से आपको परिचित करवाएंगे.
आइए जानते हैं आज डॉ राम मनोहर लोहिया को जिनकी जन्मभूमि अंबेडकर नगर रही.
अंबेडकर नगर के अकबरपुर में जन्में डॉ लोहिया, जो एक प्रसिद्ध भारतीय स्वतंत्रता सेनानी और एक समाजवादी राजनीतिक नेता थे.
यूपी के अंबेडकर नगर जिले की स्थापना तत्कालीन मुख्यमंत्री मायावती ने 1995 में किया था.
लोहिया ने देश की राजनीति में आजादी से पहले बदलाव की बयार ला दी थी.
डॉ लोहिया ने महात्मा गांधी के भारत छोड़ो आंदोलन में जमकर हिस्सा लिया था. और एक मिशाल पेश की.
अंबेडकर नगर ने ऐसे स्वतंत्रता सेनानी को जन्म दिया, जिन्होंने भारत को आजाद कराने में अहम योगदान दिया.
Next:
निचलौल के राजा रण्डुलसेन की बहादुरी से घबराते थे अंग्रेज
Click for More..