Apr 15, 2025, 05:43 AM IST
यूपी के इस जिले में है अनोखे और प्रसिद्ध धार्मिक स्थल, जहां भक्तों का लगता है तांता!
Inter 107
यूपी का का अंबेडकर नगर जिले में घूमने के लिए कई प्रसिद्ध धार्मिक स्थल हैं.
यहां पर आपको मंदिरों के साथ-साथ फेमस दरगाह जाने का भी मौका मिलेगा.
अंबेडकर नगर के इन स्थलों पर आने के लिए आप अपनी निजी कार के साथ-साथ बस और टैक्सी का इस्तेमाल कर सकते हैं.
यहां आने पर आप गोविंद साहब धाम जा सकते हैं. जहां पर हर साल एक महीने का मेला लगता है.
यहां आपको श्रवण धाम जाने का भी मौका मिलेगा. यह धाम वहीं स्थित है जहां पर राजा दशरथ के तीर से श्रवण की मृत्यु हुई थी.
अंबेडकर नगर में आप प्रसिद्ध सूफी संत जहांगीर अशरफी की अशरफपुर किछौछा दरगाह जा सकते हैं.
इनके साथ ही आप यहां पर अकबरपुर मे स्थित शिव बाबा धाम भी दर्शन के लिए जा सकते हैं.
अंत में आप यहां पर घाघरा नदी के खूबसूरत घाटों पर भी घूमने के लिए जा सकते हैं.
Next:
हरदोई में है ऐतिहासिक मंदिर और पीर, दोनों समुदाय के लोगों की उमड़ती है भीड़!
Click for More..