Apr 14, 2025, 12:59 PM IST
हरदोई में है ऐतिहासिक मंदिर और पीर, दोनों समुदाय के लोगों की उमड़ती है भीड़!
Inter 107
हरदोई को उत्तर प्रदेश के तीसरे सबसे बड़े जिले के रूप में जाना जाता है.
इसका पुराना नाम हरिद्रोही था. जो कि भक्त प्रहलाद का नगर नाम से भी प्रसिद्ध था.
यहां आपको सकाहा गांव में स्थित भगवान शिव का एक भव्य मंदिर देखने को मिलेगा.
जिसके चलते इस शिवालय का नाम शिव संकट हरण मंदिर सकाहा के नाम से जाना जाता है.
पूरे सावन मास के दौरान मंदिर यहां लगने वाले मेले में भक्तों का तांता लगा रहता है.
इसके साथ ही आप यहां पर एक और ऐतिहासिक जगह रौजा सदर जहां पिहानी देखने जा सकते हैं.
इसके साथ ही आप यहां पर एक और ऐतिहासिक जगह रौजा सदर जहां पिहानी देखने जा सकते हैं.
दोनों जगहों पर पहुंचने के लिए आप अपनी निजी कार के साथ-साथ बस और टैक्सी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
Next:
उन्नाव से 2 घंटे दूर है यह ऐतिहासिक शहर, दुनिया भर के सैलानियों का लगता है तांता!
Click for More..