Jan 7, 2025, 10:45 AM IST
1857 की क्रांति का गवाह है अंबेडकर नगर का हंसवर स्टेट
Kamesh Dwivedi
भारत देश में अलग-अलग जगहों पर क्रांति हुई है, जिसका परिणाम ये हुआ कि भारत देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हुआ.
कई क्रांतिकारियों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए देश के लिए मर मिटे और उनकी शहादत ने आजादी की नींव रखी.
उत्तर प्रदेश राज्य का अंबेडकर नगर जिला भी ऐतिहासिक स्थल और घटनाओं की वजह से जाना जाता है.
आज जानेंगे इसी जिले का एक इतिहास, जो 1857 की क्रांति से जुड़ा है, जो हंसवर स्टेट से संबंधित है.
अंबेडकर नगर का किला हंसवर साम्राज्य के शाही परिवार का निवास स्थान था.
हंसवर का महल उस वक्त बहुत विशालकाय हुआ करता था. कहते हैं कि इसमे कई कमरों सहित कई विशालकाय आंगन हुआ करता था.
हंसवर साम्राज्य के पूर्वज राजा रणविजय सिंह ने बाबर के 28 हजार सैनिकों से युद्ध किया और अपने शौर्य को दिखाते हुए वीरगति हो गए.
इसके बाद महिला वीरांगना ने भी युद्ध किया और अयोध्या को आजाद कराते हुए, शहीद हो गई.
आज हंसवर का विशालकाय किला एक शॉपिंग कॉम्पलेक्स में परिवर्तित हो गया है, जिसमें 150 कमरे है.
Next:
पक्षियों के शौकीन हैं तो नवाबगंज पक्षी अभ्यारण्य विजिट करना न भूलें!
Click for More..