पक्षियों के शौकीन हैं तो नवाबगंज पक्षी अभ्यारण्य विजिट करना न भूलें!
Arti
उन्नाव उत्तर प्रदेश का एक ऐसा जिला है, जिसे हजारों पक्षियों का घर माना जाता है.
अगर आप भी पक्षियों को देखने का शौक रखते हैं, तो नवाबगंज पक्षी बर्ड सेंचुरी को देखने जरूर जाएं.
नवाबगंज बर्ड सेंचुरी कानपुर से 50 किमी. की दूरी पर स्थित है. यहां पर जाने के लिए आप बस और ट्रेन दोनों की मदद ले सकते हैं.
बता दें कि वर्तमान समय में सुंदरलाल मेमोरियल हॉल पर्यटको के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. इसका सुन्दर और शांत वातावरण दूर से ही लोगों को आकर्षित करता है.
नवाबगंज बर्ड सेंचुरी में 250 से अधिक पक्षी यहां आकर रहते है, जो सर्दियों के मौसम में चीन, साइबेरिया, तिब्बत से पक्षी हिमालय की ओर चले जाते है.
हिरन
इस पक्षी अभ्यारण्य में चित्तीदार हिरन भी रहते हैं, जिनके रहने का एक अलग स्थान है.
जहरीले सांप नवाबगंज बर्ड सेंचुरी में अन्य छोटे जीव-जन्तु भी पाए जाते हैं, जैसे जहरीले सांप, कोबरा आदि.
पर्यटक पर्यटक के लिए यहां घूमने-फिरने के स्थान है, साथ ही बच्चों के लिए एक खूबसूरत पार्क भी मौजूद है.
अगर आप भी उन्नाव जा रहे हैं, तो एक बार नवाबगंज बर्ड सेंचुरी को फैमिली और दोस्तों के साथ विजिट जरूर करें. जहां पर आपको देश-विदेश सहित कई प्रकार की पक्षियों को देखने का मौका मिलेगा.