Jan 2, 2025, 10:02 AM IST

कुंभनगरी प्रयागराज के इन लजीज खानों के हो जाएंगे दीवाने

Kamesh Dwivedi

प्रयागराज एक ऐसा शहर है जो धार्मिकता और ऐतिहासिकता के लिए जाना जाता है.

कुंभनगरी को खाने-पीने के लिए भी जाना जाता है. यहां कई ऐसी चीज हैं, जो स्वाद के मामले में बेमिशाल है.

महाकुंभ में आने वाले यात्रियों को इन स्वादिष्ट चीजों को जरूर खाना चाहिए.

कचौड़ी-सब्जी प्रयागराज में कचौड़ी-सब्जी खाने के शौकीन लोग बहुत मिल जाएंगे. यहां कई दुकाने हैं जो प्रयागराज में कचौड़ी के लिए जानी जाती है. एक कटरा  की फेमस दुकान है.

दही-जलेबी संगमनगरी में सुबह-सुबह आपको लोग दही-जलेबी खाते दिख जाएंगे. यहां की दही-जलेबी के स्वाद के खूब चर्चे रहते हैं. महाकुंभ में आइए तो दही जलेबी खाना मत भूलिए.

चुरमुरा अगर आपको शाम में कुछ हल्का फुल्का खाने का मन है तो आप चुरमुरा जरूर खाएं. इस लाई में नींबू, प्याज, नमकीन, मूंगफली आदि चीजें डालकर बनाई जाती है.

चाट प्रयागराज में चाट की कई फेमस दुकानें आपको मिल जाएंगी, जिनके स्वाद के स्थानीय लोग कायल है. देशी घी से बनी आलू टिक्की, टमाटर चाट यहां बहुत चाव से खायी जाती है.

अमरूद प्रयागराज को अमरूद के लिए जाना जाता है. इसके गुलाबी अमरूद विदेशों तक भी भेजे जाते हैं. महाकुंभ आने पर यहां के अमरूद जरूर खाएं.