Dec 31, 2024, 01:26 PM IST

दुनियाभर में प्रसिद्ध है गोरखपुर की ये कलाकृति, जानें इसकी खासियत

Kamesh Dwivedi

उत्तर प्रदेश राज्य का गोरखपुर जिला अपने धार्मिक और ऐतिहासिक जगहों की वजह से जाना जाता है.

आज जानेंगे गोरखपुर की एक ऐसी कलाकृति के बारे में जो दुनियाभर में मशहूर है.

गोरखपुर में मौजूद टेराकोटा एक अनोखे प्रकार का चीनी मिट्टी शिल्प है, जो बहुत प्रसिद्ध है.

इसमें अलग-अलग तरीकों के बर्तन, मूर्तियां और ईटों को सजावट के लिए तैयार किया जाता है.

गोरखपुर में टेराकोटा के उत्पाद खूब पसंद किए जाते हैं. इसमें एक अलग ही प्राकृतिक चमक दिखती है.

इस मिट्टी के लिए शिल्पकारों को मई-जून का इंतजार करना पड़ता है, जो उन्हें गोरखपुर के गांवों के तालाबों से प्राप्त होता है.

इसे जीआई टैग भी मिल गया जिस कारण से अब इसके उत्पाद की कॉपी कोई भी देश नहीं कर सकता है. और इससे गोरखपुर को एक अलग पहचान मिल गई है.

विदेशों में इसके प्रोडक्ट्स धड़ल्ले से पसंद किए जाते हैं. क्योंकि इसकी चमक और सुंदरता लोगों को भाया करती है.

टेराकोटा से स्थानीय लोगों को रोजगार और उनके अपने उत्पाद की पहचान दूर दूर तक हो रही है.