Dec 31, 2024, 01:41 PM IST
तीर्थों का राजा प्रयागराज की इन बातों को जान आप हो जाएंगे हैरान!
Kamesh Dwivedi
महाकुंभ 2025 का प्रयागराज में भव्य आगमन होने वाला है, जिसे पूरी दुनिया देख रही है.
महाकुंभ की वजह से लोग यहां के बारे में जानना चाहते हैं.
आज कुछ ऐसी बातें जानेंगे जो प्रयागराज के लिए गर्व की बात है.
मान्यता है कि वेदों की स्थापना के बाद ब्रह्मा जी ने प्रयाग में ही पहला यज्ञ किया था, इसी वजह से इसका नाम प्रयाग पड़ा.
इस भूमि पर भगवान शिव, विष्णु और माधव का वास है, इसलिए भी इसे तीर्थों का राजा कहा जाता है.
संगमनगरी प्रयागराज में स्थित अकबर के किले में पातालपुरी मंदिर है, जो लोगों के आकर्षण का केन्द्र है.
इस जगह पर गंगा, यमुना, सरस्वती का संगम है, जो लोगों की आस्था का केन्द्र है.
इस जगह पर 12 सालों में महाकुंभ और 6 साल में अर्ध कुंभ का आयोजन होता है. प्रयागराज में सबसे बड़े क्षेत्र में इस मेले का आयोजन होता है.
इलाहाबाद विश्वविद्यालय जहां से सैकड़ों ने भारत को अंतराष्ट्रीय पटल पर पहचान दिलाई. इसे एक समय आईएएस की फैक्ट्री के रूप में जाना जाता था.
Next:
सुल्तानपुर को कम ना समझें, घूमें इन जगहों पर
Click for More..