Dec 24, 2024, 08:46 AM IST

सुल्तानपुर को कम ना समझें, घूमें इन जगहों पर

Kamesh Dwivedi

घूमने-फिरने के अगर आप शौकीन हैं, और चाहते हैं कि अच्छे जगह की सैर करने को मिले.

और आप उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में ऐसी जगहों की खोज में हैं, जो आपको सुकून दे सके.

तो आप सही जगह आ पहुंचे हैं. यहां आपको सुल्तानपुर की फेमस जगहों का दीदार करने को मिलेगा,

जहां जाने से अपने आपको आप रोक नहीं पाएंगे. आइए जानते हैं…

बिजेथुआ महावीरन धाम

सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील में ये हनुमान जी का मंदिर है. इस मूर्ति में हनुमान जी का एक पैर जमीन में धंसा हुआ है. इस मंदिर की बहुत मान्यता है.

अमहट पार्क

सुल्तानपुर के अमहट इलाके में बना ये पार्क जो रायबरेली रोड पर मौजूद है. इसकी खूबसूरती उस एरिया में चार चांद लगा देती है.

पारिजात वृक्ष

इस वृक्ष को बहुत प्राचीन माना जाता है. स्थानीय लोगों के अनुसार यहां आने से लोगों की इच्छाएं पूरी होती है.

धोपाप

सुल्तानपुर के लंभुआ विकास खंड में ये धोपाप नाम का धार्मिक स्थल पाया जाता है. कहा जाता है जहां पर नहाने से लोगों को स्वर्ग की प्राप्ति होता है.

सीताकुंड घाट

इस जगह के बारे में मान्यता है कि यहां की वनवास जाते समये भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, और सीता जी ने विश्राम किया था. ऐतहासिक धरोहर में इसे रखा जाता है.