Jan 9, 2025, 12:42 PM IST

मिंटो पार्क के इतिहास के बारे में जानकर रह जाएंगे आप भी हैरान!

Arti

मिंटो पार्क प्रयागराज का एक ऐतिहासिक स्थल ही नही, बल्कि प्राचीन इतिहास और संघर्षों का गवाह भी रहा है.

यह पार्क सरस्वती घाट के निकट स्थित है. इस पार्क में एक स्तम्भ है, जिसके शीर्ष पर शेर के चार स्तम्भ बने हुए हैं, जो भारत का राष्ट्रीय प्रतीक है.

स्तम्भ के नीचे संगमरमर की एक पट्टिका बनी हुई है जिस पर महारानी विक्टोरिया के घोषणा पत्र के अंश दर्ज किए गए हैं.  

इस पार्क की नींव ब्रिटिश काल के दौरान लॉर्ड मिंटो ने रखी थी. मिंटो पार्क मे मौजूद आकर्षक पेड़ पौधे पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं.

मिंटो पार्क तकरीबन 13 एकड़ क्षेत्रफल में फैला हुआ है. जिसका नाम आजादी के बाद बदलकर महामना मदनमोहन मालवीय पार्क रख दिया गया है.

अगर आप भी ऐतिहासिक स्थलों को जानने के शौकीन है तो मिंटो पार्क उन जगहों मे से एक है, जहां पर आप  ब्रिटिश काल से जुड़े कई सारे  ऐतिहासिक पन्नों को जान सकते है.

यह पार्क प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर एक शांतपूर्ण जगह है. यहां पर आप पारिवार और दोस्तों के साथ घूमने या पिकनिक का प्लान बना सकते हैं.