Jan 9, 2025, 05:21 AM IST
यूपी का ये जिला माना जाता है घी का गढ़, इसके बारे में जानकर रह जाएंगे हैरान!
Arti
क्या आप जानते हैं कि औरैया को देशी घी का गढ़ कहा जाता है.
औरैया शहर उत्तर प्रदेश का एक छोटा सा जिला है.
जो अपने पशुपालन की वजह से घी और दूध के उत्पादन में अग्रणी शहर है.
यहां के बने उच्च क्वालिटी के घी देश के अन्य राज्यों एवं जिलों में निर्यात किए जाते हैं.
1997 में इटावा जिले से दो तहसीलों औरैया और विधूना को अगल किया गया था.
जिसके बाद औरैया को एक नया जिला बनाया गया.
Next:
जानें प्रयागराज के वर्षों पुराने खुसरों बाग का इतिहास!
Click for More..