Jan 15, 2025, 08:59 AM IST
महाकुंभ में लेजर शो से जान पाएंगे प्रयागराज का अद्भुत इतिहास, आखिर कहां मिलेगी ये जगह?
Kamesh Dwivedi
महाकुंभ का भव्य धार्मिक आयोजन प्रयागराज की धरती पर 13 जनवरी 2025 से शुरू हो गया है.
यहां पर आपको भव्यता और दिव्यता का संगम देखने को मिलेगा, जिसे देखने के लिए पूरी दुनिया की 40 करोड़ आबादी आ रही है.
आइए आज आपको बताते हैं महाकुंभ में होने वाले लेजर शो के बारे में, जिससे आप प्रयागराज के महाकुंभ का पूरा इतिहास जान सकेंगे.
प्रयागराज की धरती पर जाने का मन बना रहे हैं, तो लेजर शो देखने यहां जरूर जाएं...
वॉटर लेजर शो का आयोजन पर्यटन विभाग के द्वारा किया जा रहा है, जिसे देखने के लिए आपको एक भी पैसे नहीं देने होते हैं.
ये लेजर शो आपको यमुना नदी के तट पर बोट क्लब के काली घाट पर आयोजित किया जा रहा है, यहां पहुंचकर आप इसका आनंद उठा सकते हैं.
इस शो को इसलिए खास कहा जा रहा है कि इसमें लेजर लाइट के द्वारा पानी के स्क्रीन पर वीडियो चलाया जाता है.
इन छवियों में महाकुंभ की ऐतिहासिक और धार्मिक कथाओं को दिखाया जाता है.
इस आधुनिक तकनीक के जरिए प्रयागराज की कथाओं का जीवंत चित्रण महाकुंभ में आए तीर्थयात्रियों के लिए किया जा रहा है.
Next:
कुंभनगरी में भगवान राम और निषादराज के नाम पर बना है ये अद्भुत पार्क
Click for More..