Jan 16, 2025, 03:18 AM IST

प्रयागराज म्यूजियम के बारे में जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान, जाने इसका इतिहास!

Arti

प्रयागराज उत्तर प्रदेश का एक छोटा जिला ही नही, बल्कि वर्षों से खूबसूरत धार्मिक और ऐतिहासिक  स्थलों का संगम भी रहा है.

क्या आप जानते हैं कि प्रयागराज शहर में एक प्राचीन संग्रहालय भी मौजूद है, जो भारतीय कला और इतिहास प्रमियों की दृष्टि से आकर्षक स्थलों मे से एक है.

प्रयागराज म्यूजियम सिविल लाइन्स क्षेत्र में कम्पनी बाग के नाम से प्रसिद्ध चन्द्रशेखर आजाद पार्क में स्थित है.

इस संग्रहालय की स्थापना 1931 में भारतीय संस्कृति, विरासत और कला को संरक्षित रखने के लिए किया गया था

इसमें 16 अलग-अलग गैलरियां बनी हुई हैं. जहां पर पुरातत्व, कला और विरासत की हजारों कलाकृतियां मौजूद है.

मूर्तियां यहां पर आपको भरहुत स्तूप की कलाकृतियां, मध्यकालीन हिन्दू देवी-देवताओं की मुर्तियों के साथ जैन तीर्थांकरों की  मूर्तियां भी देखने को मिलेगी.

चित्रकला लघु चित्रकला में आप यहां पर राजस्थानी, पहाड़ी और मुगलकालीन चित्रकला देख सकते हैं.साथ ही अविन्द्रनाथ टैगोर, नन्दलाल बोस जैसे नेताओं के तस्वीर भी मौजूद है.

साहित्य इस संग्रहालय में सुमित्रानंदन पंत, महादेवी वर्मा और निराला जैसे प्रसिद्ध लेखकों के पत्र और पत्रिकाएं भी हैं

अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो प्रयागराज म्यूजियम जरूर विजिट करें. यहां का खूबसूरत और शांत वातावरण पर्यटन की दृष्टि से आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.