यूपी का ये नगर फर्नीचरों का है शहर, जानकर आप भी रह जाएंगे दंग!
Arti
उत्तर प्रदेश भारत का एक राज्य है जो अपनी समृद्ध संस्कृति, इतिहास और परंपरा की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण रहा है.
यह भारत के सबसे बड़े राज्यों मे से एक है. इसको कुल 75 जिलों और 18 मंडलों मे विभाजित किया गया है. जिसमे की हर जिले और मंडल की अपनी एक ख़ाशियत है.
महराजगंज यूपी के उन्ही जिलों मे से एक है, जो प्राकृतिक सुन्दरता और धार्मिक विरासतों के साथ ही यह फर्नीचर उद्योग के लिए भी फेमस है.
क्या आप जानते हैं कि महराजगंज को फर्नीचर का शहर भी कहा जाता है. ऐसा क्यों है?
बता दें कि उत्तर प्रदेश के, ‘एक जिला एक उत्पाद’ के अनुसार महराजगंज के 342 वर्ग किलोमीटर में वन क्षेत्र मौजूद है.
ऐसे में इस जिले में काफी मात्रा में साल के वृक्ष पाए जाते हैं. और इन वृक्षों की लकड़ियों का इस्तेमाल फर्नीचर बनाने में किया जाता है, जो उच्च क्वालिटी के होते है.
इन फर्नीचरों मे मुख्यत: कुर्सी, टेबल, अलमारी और सोफा समेत अन्य समान भी बनाए जाते हैं.
जिस वजह से महराजगंज की मार्केट अपनी खूबसूरत फर्नीचरों के लिए फेमस है, यहां पर बढ़िया और सस्ते फर्नीचर आसानी से मिल जाता है.
फर्नीचर उद्योग से न सिर्फ बड़े व्यापारियों को लाभ मिल रहा है, बल्कि यह छोटे कारीगरों के लिए भी रोजगार का एक बढ़िया माध्यम है.