क्या है यूपी में स्थित आलोपी देवी मंदिर के पीछे की कहानी !
Arti
आलोपी देवी मंदिर उत्तर प्रदेश की पवित्र भूमि प्रयागराज में स्थित है, जो एक धार्मिक स्थल है
यह एक धार्मिक स्थल होने के कारण यहां पर श्रद्धालुओं और पर्यटकों की हमेशा भीड़ लगी रहती है.
यह प्रयागराज के आलोपीबाग में स्थित एक शांतिपूर्ण जगह है, यहां जाने के लिए आप बस या ट्रेन से आसानी से जा सकते हैं
मान्यता हैं कि यह मंदिर देवी सती के 51 शक्तिपीठों में से एक है.यहां पर देवी सती का दाहिने हाथ का पंजा गिरा था, और गिरते ही लोप हो गया था.
पंजे का कुंड से गायब या लोप हो जाने के कारण इस मंदिर को आलोपी देवी मंदिर कहा जाता है
यहां पर किसी देवी देवता की मूर्ती नही है, बल्कि एक लकड़ी के पालने या डोली को देवी मानकर पूजा की जाती है. जो मंदिर के प्रांगण में स्थित एक चबूतरे पर लटक रहा है.
इस मंदिर में श्रद्धालु देवी से रक्षासूत्र बांधकर मनोकामनाएं मांगते है.
नवरात्रि के समय इस मंदिर में देवी के नवरूपों की धूमधाम से पूजा की जाती है, और पास में ही मेले का आयोजन भी किया जाता है.
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो आलोपी देवी मंदिर जाना न भूलें. इस खूबसूरत जगह पर भगवान के दर्शन करने के साथ आप शांतिपूर्ण जगह पर घूमने का आनंद ले सकते हैं.