क्या आप जानते हैं महारानी विक्टोरिया ने पढ़ा था इसी पार्क में 1858 का घोषणा पत्र !
Arti
उत्तर प्रदेश भारत का एक खूबसरत राज्य है, जो अपनी समृद्ध संस्कृति इतिहास और विरासत के लिए काफी फेमस है.
साथ ही इस राज्य में कई ऐसे जिले और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं जिन्होने आजादी की लड़ाई में सक्रिय योगदान दिया था.
इन्हीं स्थलों में से एक प्रयागराज का मदनमोहन मालवीय पार्क हैं, जहां पर ब्रिटिश साम्राज्ञी महारानी विक्टोरिया ने 1858 का घोषणा पत्र पढ़ा था.
इस घोषणा पत्र के माध्यम से भारत में कंपनी के शासन समाप्त कर दिया गया और सीधे भारत का शासन ब्रिटिश क्राउन के हाथ में आ गया था.
1910 में वायसराय मिन्टो ने यहां पर एक स्तम्भ बनवाया और इस जगह का नाम मिन्टो पार्क रखा था. आजादी मिलने के बाद इस पार्क का नाम बदलकर मदनमोहन मालवीय पार्क कर दिया गया.
यह यमुना नदी के किनारे बसा एक खूबसूरत पार्क है, जो पर्यटन की दृष्टि के काफी महत्वपूर्ण है. यह पार्क हमें स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाता है.
अगर आप भी घूमने फिरने के शौकीन हैं, और ऐतिहासिक घटनाओं और स्थलों के बारे में जानने की रूचि रखते हैं तो यह पार्क जाना आपके लिए बेस्ट हो सकता है.
यहां पर जाने के लिए आप आसानी से बस या ट्रेन से पहुंच सकते हैं. यहां पहुंचने के बाद आप ऑटो या टैक्सी का प्रयोग कर सकते हैं