Jan 21, 2025, 02:41 AM IST
क्या है प्रयागराज के वर्षों पुराने मनकामेश्वर मंदिर का इतिहास!
Arti
प्रयागराज यूपी का एक प्रमुख जिला है, जो वर्षों पुरानी अपनी समृद्ध संस्कृति और धार्मिक विरासत का अनूठा संगंम रहा है.
यहां पर कई ऐसे मंदिर या धाम हैं, जहां पर आप फैमिली या दोस्तें के साथ जाकर भगवान के दर्शन और शांत और खूबसूरत जगह पर इन्जॉय कर सकते हैं.
उन्ही मंदिरों में से एक मनकामेश्वर मंदिर भी है. यह मिंटो पार्क के पास यमुना नदी के किनारे किले के पश्चिम में स्थित है.
यह मंदिर भगवान शिव को समर्पित है. इस मंदिर में काले रंग का शिवलिंग,साथ ही गणेश और नंदी की प्रतिमाएं भी मौजूद है.
वहीं आपको मंदिर के पास में ही हनुमानजी की एक भव्य प्रतिमा और एक पुराना पीपल का पेड़ भी मिलेगा.
शांत और प्राकृतिक वातावरण के बीच यह शिवलिंग 70 फुट ऊंची पहाड़ी की चोटी पर स्थित है. जहां पर हमेशा श्रद्धालुओ की भीड़ बनी रहती है.
कहा जाता है कि इस शिवलिंग की स्थापना भगवान राम ने की थी. यहां जाकर अप भगवान के दर्शन करने के साथ खूबसूरत शांत माहौल का आनंद ले सकते है.
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो मनकामेश्वर मंदिर दर्शन करने जरूर जाएं. यहां दर्शन करने से आपको मानसिक शांति और सुकून की अनुभूति होगी.
Next:
क्या है यूपी के इस जिले में स्थित जायसी मजार के पीछे की कहानी!
Click for More..