Jan 20, 2025, 02:04 PM IST

क्या है यूपी के इस जिले में स्थित जायसी मजार के पीछे की कहानी!

Arti

जायसी मजार उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में स्थित एक धार्मिक स्थल है, जो अमेठी के रामनगर में स्थित है.

यहां पहुंचने के लिए आप गौरीगंज रेल मार्ग के आसानी से जा सकते हैं, साथ ही निकटतम हवाई मार्ग लखनऊ का भी प्रयोग कर सकते हैं. जिसके बाद वहां से  टैक्सी या बस का भी प्रयोग कर पहुंच सकते है.

ये खूबसूरत मजार मलिक मुहम्मद जायसी जी की है. जो मध्यकालीन भारत के सूफी संत हुआ करते थे.

इनका जन्म जायस में और रहते अमेठी में  थे. इन्होंने साहित्य के क्षेत्र में कई बड़ी रचनाओं का लेखन किया है. जिनमें से इनकी सबसे बड़ी रचना आखिरी कलाम और पद्मावत है.

यह मजार न केवल मुस्लिम समुदाय बल्कि हिन्दू समुदाय के लिए एक प्रमुख धार्मिक स्थल है. यहां पर लोग दूर-दूर से चादर चढ़ाने के लिए आते हैं 

मजार के आस-पास ही एक खूबसूरत बगीचा है. जहां पर बैठकर आप प्राकृतिक वातावरण और शांत जगह पर आनंद ले सकते हैं.

  बता दें कि जायसी मजार अमेठी में स्थित धर्म और इतिहास को समेटे हुए एक खूबसूरत जगह है,जो पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है. 

अगर आप भी अमेठी जा रहे हैं तो एक बार इस शांत और प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर जायसी मजार रामनगर को विजिट जरूर करें.