Feb 4, 2025, 02:47 PM IST
धरती की गोद में छिपा है प्रयागराज का ये मंदिर, दर्शन करना न भूलें !
Arti
संगम काे तट पर बसा यह एक प्राचीन मंदिर है, जो प्रयागराज आने वाले पर्यटकों और श्रद्धालुओं के आस्था का केन्द्र बना हुआ है.
इस प्राचीन मंदिर को पातालपुरी मंदिर के नाम से जाना जाता है, जो प्रयागराज किले के अंदर स्थित है.
अगर आप भी दर्शनीय और ऐतिहासिक स्थलों पर जाने की रूचि रखते हैं तो यहां पर जाना आपके लिए बेस्ट ऑप्सन हो सकता है.
किले के अंदर मौजूद इस मंदिर का इतिहास काफी पुराना रहा है. जो धरती के काफी नीचे स्थित है. जिसकी वजह से इसे पातालपुरी मंदिर कहा जाता है.
यह एक आकर्षक शांतिपूर्ण स्थल है, जो अपने खूबसूरत नक्काशी और चमत्कारों के लिए जाना जाता है.
यहां पर भगवान शिव, गणेशजी और बाबा गोरखनाथ सहित लगभग 43 देवी-देवताओं की मूर्तियां मौजूद हैं.
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो इस प्राचीन और चमत्कारी पातालपुरी मंदिर को विजिट करना न भूलें.
यहां जाकर आप भगवान के दर्शन करने के साथ मुगल कालीन वास्तुकला और संगम तट का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.
Next:
प्रयागराज का ये शाही किला खूबसूरत इतिहास का रहा है गवाह !
Click for More..