Feb 4, 2025, 02:40 PM IST
प्रयागराज का ये शाही किला खूबसूरत इतिहास का रहा है गवाह !
Arti
प्रयागराज उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है, जहां पर तीन पवित्र नदियों गंगा, यमुना और सरस्वती का एक साथ संगम होता है
जिस वजह से इसे प्रयागराज संगम भी कहा जाता है, यहां पर हमेशा श्रद्धालुओं और पर्यटकों का तांता लगा रहता है.
संगम नगरी की इस पवित्र भूमि पर कई ऐसे प्राचीन धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं जो पर्यटन की दृष्टि से देश ही नही विदेशों तक फेमस है.
इन्हीं में से प्रयागराज का किला भी है, जिसे 1583 में मुगल बादशाह अकबर ने बनवाया था
यह खूबसूरत किला यमुना नदी के तट पर मौजूद है.जो अपनी खूबसूरत वास्तुकला के लिए पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है.
ये किला अकबर की पत्नी जोधाबाई और जहांगीर के लिए बनवाया गया था.
यहां जाकर आप मुगलकालीन वास्तुकला के साथ संगम तट का खूबसूरत नजारा देख सकते हैं.
किले के अंदर ही पातालपुरी मंदिर और प्राचीन अक्षय वट मौजूद है, जहां पर जापर आप इन धार्मिक स्थलों के भी दर्शन कर सकते हैं
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो इस प्राचीन ऐतिहासिक स्थल को विजिट करना न भूलें
Next:
दियारा किला : जिसमें छिपे हैं इतिहास से जुड़े कई पन्ने !
Click for More..