Jan 31, 2025, 01:51 PM IST
यूपी में मौजूद ये पार्क आजादी से जुड़े महान नायक की दिलाता है याद !
Arti
प्रयागराज उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जो भारत की आजादी से जुड़े कई महत्वपूर्ण पड़ावों से जुड़ा हुआ है.
जिसमें से प्रमुख 1885 में इंडियन नेशनल कांग्रेस का उदय और 1920 का महत्मा गांधी का अहिंसा आन्दोलन शामिल है.
इन सभी आन्दोलनों और घटनाओं के बावजूद प्रयागराज के कम्पनी बाग में स्थित खूबसूरत पार्क से आजादी की एक महान गाथा जुड़ी हुई है.
जो महान स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रशेखर आजाद को समर्पित है, जहां पर 24 साल की उम्र में उन्हें अग्रेंजों की भयंकर गोलाबारी में वीरगति प्राप्त हुई थी.
अगर आप को भी ऐतिहासिक स्थलों के बारे में जानने शौक हैं तो चन्द्रशेखर आजाद पार्क आपके लिए बेस्ट जगह हो सकता है.
यह सिविल लाइन्स क्षेत्र में स्थित रेलवे स्टेशन से लगभग 2 किमी. की दूरी पर स्थित है. यहां से आप ऑटो या टैक्सी से आराम से पहुंच सकते हैं
प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर इस खूबसूरत पार्क में बच्चों के खेलने के लिए सुविधाएं भी उपलब्ध हैं.
पार्क में ही एक तालाब मौजूद है,जो पर्यटकों को दूर से ही आकर्षित करता है. यहां पर आप बोटिंग का आनंद भी ले सकते हैं.
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो चन्द्रशेखर आजाद पार्क को विजिट करना न भूलें. यहां पर जाकर आपको इतिहास से जुड़े आकर्षक स्थल को जानने का मौका मिलेगा.
Next:
क्या आपने प्रयागराज का खुसरो बाग देखा है?
Click for More..