उत्तर प्रदेश में प्रयागराज एक ऐसा शहर है, जो वर्षों से अपनी समृद्ध संस्कृति और इतिहास के लिए के लिए जाना जाता है.
यहां पर कई ऐसे खूबसूरत धार्मिक और ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं जो हमें इतिहास के पन्नों में लौटने के लिए मजबूर कर देते हैं.
इन्ही ऐतिहासिक स्थलों में से एक खुसरो बाग भी है, जहां हमें मुगल कालीन खूबसूरत नक्काशी देखने को मिलती है.
यह प्रयागराज के खूसरो बाग रेलवे स्टेशन के पास में स्थित है. यहां से आप आसानी से बस या टैक्सी से पहुंच सकते है. यह बाग खुशरो मिर्जा को समर्पित है
इस बाग में आपको मुगल शासक अकबर से जुड़े तीन मकबरे देखने को मिलेगें, जिसमें के एक जहांगीर के बड़े बेटे खुसरो मिर्जा, पत्नी सुल्तान बेगम सहित दो अन्य मकबरे देखने को मिलेगें.
यह बाग प्राकृतिक सुन्दरता से भरपूर एक शांतिपूर्ण जगह है जहां पर आप फैमिली या दोस्तों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं.
हरियाली से भरपूर इस बाग का मुख्य आकर्षण बलुआ पत्थर से बने मकबरे हैं, जो पर्यटको को दूर से ही आकर्षित करते है.
अगर आप भी प्रयागराज जा रहे हैं तो प्रयागराज के इस मनमोहक पार्क को विजिट करना न भूलें. यहां पर जाकर आपको इतिहास से जुड़े आकर्षक स्थल के बारे में जानने को मौका मिलेगा.