Jan 15, 2025, 05:32 PM IST
घर-द्वार छोड़ भगवान की भक्ति में लीन हुए ये IITian बाबा
Kamesh Dwivedi
प्रयागराज की धरती पर पूरी दुनिया के साधु-महात्मा पुण्य कमाने के लिए महाकुंभ में आ चुके हैं.
महाकुंभ में कई प्रकार के बाबा लोग पहुंच रहे हैं, जो आने वाले तीर्थ यात्रियों के लिए आकर्षण का केन्द्र है.
कुछ साधु तो ऐसे हैं कि वह बहुत पढ़ने-लिखने के बाद भी अपने घर-द्वार की मोहमाया छोड़ वैराग्य की राह पर निकल गए.
महाकुंभ की धरती पर एक बाबा पधारे हुए हैं, जो IIT बांबे से पढ़ने के बावजूद आज सन्यास धारण कर चुके हैं.
कुछ लोगों से बातचीत के दौरान एक साधु ने बताया कि उसने IIT बांबे से पढ़ाई की और कई डिग्रियां ली. इसके बाद उसने भौतिक विज्ञान की कोचिंग भी पढ़ाई.
इस साधु ने एरोस्पेस इंजीनियरिंग बांबे से की है. ये हरियाणा को अपना जन्मस्थान बताते हैं और अपना नाम अभय सिंह बताते हैं.
इस साधु ने यह भी बताया कि अपने रूचि को फॉलो करने के लिए फोटोग्राफी भी की.
लेकिन इनका किसी भी काम में मन नहीं लगा. फिर जीवन का मतलब जानने की कोशिश में यहां आ पहुंचा. और उनके अनुसार वह अपनी बेस्ट अवस्था में हैं.
Next:
महाकुंभ में लेजर शो से जान पाएंगे प्रयागराज का अद्भुत इतिहास, आखिर कहां मिलेगी ये जगह?
Click for More..