Jan 9, 2025, 04:56 AM IST

भूरा दिखने वाला ये फल भगवान राम का है प्रसाद, महाकुंभ में ही सिर्फ मिल सकता है ये फल

Kamesh Dwivedi

महाकुंभ में करोड़ों तीर्थ यात्री प्रयागराज की धरती पर आने वाले हैं.

यहां की कई चीजें प्रसाद के रूप में लोग अपने साथ ले जाएंगे. भगवान राम को ये फल बेहद प्यारा है.

बताया जाता है कि जब भगवान राम, सीता और लक्ष्मण वनवास में थे, तो इसी फल को खाते थे. 

दुकानदार इसे रामफल बताते हैं. इस फल का नाम कंदमूल है, जो प्रयागराज के महाकुंभ में हर जगह बिकता हुआ मिल जाएगा.

कंदमूल जड़ के रूप में होता है, जो प्राचीन समय में लोग पेट भरने के लिए खाते थे.

ये फल चित्रकूट और नासिक में अधिक रूप में पाया जाता है. इसे बेचने के लिए लोग ज्यादातर नासिक और चित्रकूट से होते हैं.

यह देखने से बाहर से नारंगी रंग का और अंदर से हल्के भूरे रंग का होता है. इसका स्वाद बिल्कुल फीका होता है.

इन्हीं कलम के सिपाही लोगों की वजह से आज देशभर में साहित्यिक चमक देखने को मिल रही है.