Jan 7, 2025, 04:43 PM IST
600 से अधिक भारतीयों के बलिदानों की गाथा से अमर है यूपी का ये जिला
Kamesh Dwivedi
भारत को आजाद कराने में तमाम क्रांतिकारियों का योगदान रहा है.
उत्तर प्रदेश राज्य में कई ऐतिहासिक जगहें हैं, जहां आजादी की अलख जगी थी.
आज जानेंगे यूपी के अमेठी जिला के बारे में जिसका भारत को स्वतंत्र कराने में अहम योगदान रहा है.
अंग्रजों के चंगुल से आजाद कराने में अमेठी जिले की जिस जगह की बात करने जा रहे हैं, वो है मुसाफिरखाना क्षेत्र का कादूनाला इलाका.
इस कादूनाला वनस्थली का सालों पुराना इतिहास है. अंग्रजी सरकार के जर्नल डायर फैक्स अगुवाई में भारतीयों को बहुत परेशान किया जाने लगा.
तब इस गुलामी से छुटकारा पाने के लिए राजा बेनी माधव सिंह की अगुवाई में लोगों ने अंग्रेजों से लोहा लेने का मोर्चा संभाल लिया.
जवाबी कार्यवाई के बाद भी सैनिकों ने हार नहीं मानी. 8 मार्च 1857 को भालें सुल्तानिया और अंग्रेजों में युद्ध हुआ.
कहा जाता है कि 4 बार सैनिकों ने मिलकर अंग्रेजी हूकूमत को परास्त किया.
अंग्रेजों से लोहा लेते समय कई क्रांतिकारियों को अंग्रजों ने फांसी दे दी और कई तो शहीद हो गए. यूपी का अमेठी जिला शूरवीरों की जगह है.
Next:
घूमने के शौकीन प्रयागराज जा रहे है, तो ‘अक्षयवट’ विजिट करना न भूलें!
Click for More..