Jan 13, 2025, 05:17 PM IST

महाकुंभ की धरती में जन्में हरिवंश राय बच्चन की ये अनमोल विचार बदल सकते हैं आपका जीवन

Kamesh Dwivedi

भारत को अगर साहित्य की भूमि कहा जाए तो गलत नहीं होगा, इस धरती पर तमाम साहित्यकारों ने जन्म लिया.

यूपी के प्रयागराज जिले में जन्में हरिवंश राय बच्चन कविताओं के मामले में बहुत धनी रहे.

हरिवंश राय बच्चन का जन्म 1907 में हुआ था, उनकी लेखनी ने साहित्य को एक अलग ऊंचाईयों में पहुंचाने का काम किया.

आइए पढ़ते हैं आज इनके अनमोल विचार, जो लोगों के जीवन को बदल सकते हैं....

लहरों से डर कर नौका पार नहीं होती, कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती

मंजिल मिले ये तो मुकद्दर की बात है, हम कोशिश न करे ये तो गलत बात है

तू न थकेगा कभी, तू न थमेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ कर शपथ कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ, अग्निपथ

किसी ने बर्फ से पूछा की आप इतने ठंडे क्यों हो? बर्फ ने कहा मेरा अतीत भी पानी है, मेरा भविष्य भी पानी है फिर मैं घमड़ किस बात का रखूं

गिरना भी अच्छा है, औकात का पता चल जाता है. बढ़ते है जब हाथ उठाने को अपनो का पता चलता है