Mar 10, 2025, 08:32 AM IST

प्रयागराज के ये ऐतिहासिक स्थल किसी टूरिस्ट प्लेस से नहीं हैं कम, सैर पर जरूर जाएं !

Arti

अगर आप भी इन छुट्टियों में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं तो प्रयागराज की ये जगहें घूमने के लिए बेहतरीन हैं.

इन आकर्षक और ऐतिहासिक जगहों पर आप फैमिली और दोस्तों के साथ भी घूमने का प्लान कर सकते हैं.

आइए जानते हैं इन जगहों के बारे में 

विक्योरिया मेमोरियल  यह एक खूबसूरत ऐतिहासिक इमारत है, जो इटैलियन चूना पत्थर से अंग्रेजी बारोक शैली में बनी हुई है.

इलाहाबाद संग्रहालय इस संग्रहालय की आधारशिला पंडित जवाहर लाल नेहरू द्वारा 14 दिसम्बर 1947 को रखी गई थी, यहां के मुख्य आकर्षणों में से चन्द्रशेखर आजाद की कोल्ड पिस्टल और गांधी स्मृति वाहन है.

आनंद भवन  यह ऐतिहासिक इमारत प्रयागराज में चर्च रोड पर स्थित है. जो कभी गांधी परिवार का निवास स्थान हुआ करता था.

चन्द्रशेखर आजाद पार्क यह मनमोहक पार्क प्रयागराज का सबसे बड़ा पार्क है, यहां पर महान स्वतंत्रता सेनानी चन्द्रखेशर आजाद की एक आकर्षक प्रतिमा मौजूद हैं.

अगर आप भी प्रयागराज जाएं तो एक बार इन ऐतिहासिक स्थलों के सैर जरूर करें, यहां पर जाकर आपको इतिहास से जुड़ी चीजों को भी जानने का मौका मिलेगा.

इन जगहों पर पहुंचने के लिए आप प्रगागराज शहर से टैक्सी या निजी साधान के द्वारा आसानी से जा सकते हैं.