Mar 10, 2025, 07:50 AM IST

कानपुर देहात में स्थित है देवी का अनोखा मंदिर, जहां  मौजूद है देवी की लेटी हुई प्रतिमा !

Arti

उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात शहर में देवी कुष्मांडा का एक अनोखा मंदिर स्थित हैं .

मान्यता है कि इस मंदिर में दर्शन करने मात्र से ही भक्तों की सारी मनोकामनाएं पूरी हो जाती हैं.

अगर आप भी धार्मिक स्थलों पर घूमने के शौकीन हैं, तो कानपुर देहात के इस मंदिर में दर्शन करने जरूर जाएं

यहां जाने के लिए आप आसानी से बस या टैक्सी से जा सकते हैं.

इस प्रसिद्ध मंदिर कानपुर देहात के घाटमपुर में मां दुर्गा के चौथे रूप देवी कुष्मांडा को समर्पित है, यहां पर देवी की इकलौती लेटी हुई प्रतिमा मौजूद है. 

कहा जाता है कि देवी  कुष्मांडा के एक मुस्कान से ही ब्रम्हांड का निर्माण हुआ था.

यहां पर देवी कुष्मांडा दो पिण्डी के रूप में दो मुख के साथ विराजमान हैं 

अगर आप भी कानपुर देहात जा रहें हैं तों देवी कुष्मांडा के दर्शन करने जरूर जाएं. यहां पर देवी के दर्शन के साथ शांतिपूर्ण माहौल में घूमने का आनंद ले सकते हैं.