Jan 3, 2025, 01:01 PM IST

यूपी में 75 नहीं अब हैं 76 जिले, इस जिले के बारे में जान चौंक जाएंगे आप!

Kamesh Dwivedi

प्रयागराज में 13 जनवरी 2025 से महाकुंभ लगने वाला है. जिसका चर्चा पूरी दुनिया में जोरों शोरों से है.

इस मेले में लगभग 40 करोड़ की जनता का आने का अनुमान है. इसे देखते हए राज्य सरकार ने एक नया जिला बनाया है.

यूपी के इस 76वें जिले का नाम महाकुंभ मेला है. इसमें सारी वो चीजें होंगी जो किसी जिले में होती हैं. यहां का एक नया जिलाधिकारी भी घोषित कर दिया गया है.

महाकुंभ मेला जिले में पूरा परेड क्षेत्र और चार तहसीलें सदर, सोरांव, फूलपुर और करछना के 67 गांव शामिल हैं. 

यह नया जिला अस्थाई तौर पर बनाया गया है. महाकुंभ का आयोजन 13 जनवरी से 26 फरवरी तक रहेगा, तभी तक यह जिला सक्रिय रहेगा.

महाकुंभ जिले में महाकुंभ मेला नाम का एक अलग से थाना भी होगा.

इस महाकुंभ मेले में  30 पांटून पुल तैयार किया जा रहा है, जिसे गंगा की बहती नदी पर बनाया गया है, जो लोगों एक ओर से दूसरे ओर ले जाने का काम करेगा.