Jan 21, 2025, 06:20 PM IST
कुंभनगरी प्रयागराज से कुछ दूरी पर बसी इस जगह पर जन्में साहित्य के पुरोधा, जानें इनकी रचनाएं
Kamesh Dwivedi
प्रयागराज से 120 किलोमीटर की दूरी पर बसे महादेव की नगरी वाराणसी के लमही गांव में हिन्दी के विख्यात उपन्यासकार प्रेमचंद का जन्म हुआ.
प्रेमचंद को उनके गांव, खलिहान, और किसानों की स्तिथि को हूबहू लिखने के लिए जाना जाता था.
इनके उपन्यास विश्व प्रसिद्ध हैं, क्योंकि इन्होंने ग्रामीण परिदृश्य को जस का तस कोरे कागज पर उतारने का काम किया.
आइए जानते हैं आज प्रेमचंद की 5 चर्चित उपन्यास को, जो लोगों को जरूर पढ़नी चाहिए..
गोदान
ईदगाह
कफन
निर्मला
दो बैलों की कथा
Next:
"दुनिया में हूँ दुनिया का तलबगार नहीं हूँ ..." पढ़िए अकबर इलाहाबादी के खूबसूरत शेर
Click for More..