Jan 29, 2025, 11:26 AM IST

यूपी में मौजूद है पूरे विश्व का इकलौता भीष्म पितामह मंदिर !

Arti

प्रयागराज उत्तर प्रदेश का एक ऐसा शहर है जहां पर कई सारे धार्मिक, ऐतिहासिक और पौराणिक स्थल मौजूद हैं.

उन्हीं में से एक भीष्म पितामह का अनोखा मंदिर मंदिर भी है, जहां पर बाणों की सैय्या पर लेटी हुए मूर्ती मौजूद है.

जो नागवासुकी मंदिर के निकट स्थित है, यहां पर जाने के लिए आप बस या ट्रेन का प्रयोग कर सकते हैं. 

यह मंदिर महाभरत से मुख्य पात्र भीष्म पितामह को समर्पित है, पूरे भारत में उनका यह इकलौता मंदिर है.

ये गंगा के सातवें पुत्र थे, जिनका असली नाम देवव्रत था, इन्हें इच्छा मृत्यु का वरदान प्राप्त था

मंदिर में इनकी 12 फीट की, तीरों पर लेटी हुई अनोखी प्रतिमा को स्थापित किया गया है, जो पर्यटकों के आकर्षण का केन्द्र बनी हुई है.

 यहां पर लोग दूर -दूर से घूमने आते हैं, और भीष्म अष्टमी के दिन इस मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी संख्या में भीड़ देखी जाती है.

यह एक खूबसूरत शांत और धार्मिक स्थल है इस मंदिर में जाकर हमें महाभारत के महान योद्धा के त्याग और बलिदान को जानने का मौका मिलता है.